बिरहिया त्योहार
यह त्योहार नई फसल आने की खुशी मे कोल जनजाति के लोग अपने कुल देवी देवताओं को नई फसल से उनकों भोग लगाते है एवं आने वाली फसल भी अच्छी हो इसके लिये विनय करते है सभी लोग घर घर जा कर धान .गेहूं .चना .बटरा .राहर .राई .अलसी .आदि अन्य फसलों के बीजो को एकत्र करते है फिर अपने कुल देवी देवताओं के स्थान पर इनको बोते है और जब वह बीज अच्छी तरह से अंकुरित हो जाते है तब यह कहा जाता है की इस वर्ष इन इन फसलों को बोने पर अच्छा उत्पादन होगा इस प्रकार कोल जनजाति के लोग अपने खेतों मे नई फसल का अनुमान लगाते है
जानकारी देने वाले श्री विनोद कोल चंदिया श्री खगेश कोल चंदिया
संग्रह कर्ता सदानंद कोल