budhu bhagat jayanti celebrated by Kol Tribals















जोहार सभी साथियों को
आज दिनांक 24/02/2025 को कोल ट्राइबल एजुकेशनल एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी (NGO),कोल आदिवासी सामाजिक पंचायत, कोल आदिवासी विकाश समिति द्वारा
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अमर शहीद वीर बुध्धु भगत कोल एवं माता शबरी जयंती का ग्राम परसेल देवरी तहसील ढीमरखेड़ा जिला कटनी मे सामाजिक बैठक का आयोजन किया गया है
समाज ने सर्वसम्मति से कुछ प्रस्ताव सभी के सामने रखें
(1) समाज को नशामुक्त करने का प्रण लेना (2) कोल समाज के सभी सामाजिक मुखियों को अपने अपने गाँव में अपनी समाज को अच्छे से चलाने के लिये निर्देशित किया गया
सभी मुखियाओं ने सर्वसम्मति से दोंनो प्रस्ताव को पास किया गया
और सभी लोगों ने प्रस्ताव में कहाँ की यदि कोई भी व्यक्ति “”सामाजिक बैठकों .विवाहों में .लगन .ओली फलदान .बारहों .या समाज द्वारा आयोजित किसी भी कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर शामिल होता है तो उसे समाज से बंद एवं ज़ूरबाना लगाया जायेगा
यदि कोई सामाजिक मुखिया की बात नही मानता तो उस को भी सामाजिक ज़ूरबाना लगाया जायेगा
*साथियों यह नशामुक्ति अभियान को समर्पित है हमारा यह प्रयास है की इस प्रकार सभी साथी स्वम नशामुक्त हो और अपने परिवार को भी नशामुक्त रखें जिससे समाज स्वयम् नशामुक्ति हो जायेगी*
कार्यक्रम के मुख्य रूप से उमरिया पान के 84 परगना एवं मझगांव 28सा के सभी देबान गौटिया एवं पंच और सामाजिक लोग शामिल रहें कन्धि लाल सुश्री आशा गौटिया मनोहर संतराम जगदीश कोल सुखचैन कोलसीताराम बुध्धु लाल श्री मंगल कोल रामनाथ ओम प्रकाश हरिदास जवाहर कोल राममिलन कोल वीरान कोल लोटन कोल कत्तु कोल गेंदालाल कोल भागचंद कोल गोलिराम बहादुर कोल भन्नु को
श्री दरेश कोल
सदानंद कोल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top