Kol Tribal Litrature Honor 2023

कविता, कहानी एवं निबंध प्रतियोगिता के लिए आवेदन करें 

कोल आदिवासी शैक्षणिक और सांस्कृतिक संस्था द्वारा संचालित “ कोल साहित्य योजना” के अंतर्गत वर्ष 2023 के लिए कोल भाषा में कहानी, कविता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी हैI इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैंl

 

 

कोल साहित्य सम्मान को 2 भागो में विभाजित किया गया है:- 

 

  1. बाल साहित्य पुरस्कार  (उम्र 12 से 17 वर्ष)  
  2. युवा साहित्य पुरस्कार  ( उम्र 18-30 वर्ष) तक रखी गयी हैI

 

 

बाल साहित्य पुरस्कार 

 

  • प्रथम पुरस्कार ₹2000 चेक (K.T.E.C.D society) 
  • द्वितीय पुरस्कार ₹1500 चेक (Primary School of Science & Technology (MOS Samiti)
  • तृतीय पुरस्कार ₹1000 चेक (Tribal Research Organization T.R.O) की तरफ से

 

युवा साहित्य पुरष्कार

 

 

 

  • प्रथम पुरस्कार ₹2000 चेक (K.T.E.C.D society) 
  • द्वितीय पुरस्कार ₹1500 चेक (Primary School of Science & Technology (MOS Samiti)
  • तृतीय पुरस्कार ₹1000 चेक (Tribal Research Organization T.R.O) की तरफ से

 

 

आवेदन कैसे करे ?

 

इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं l आवेदन 1 अक्टूबर से 15 दिसम्बर शाम 5PM तक आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. उसके बाद आने वाले आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगाl आइये जानते है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत आपको पड़ने वाली हैं

 

 

ऑनलाइन आवेदन 
 
 कहानी, कविता एवं निबंध देवनागरी या रोमन लिपि में लिखी गयी हो और  प्रतिभागियों की अपनी खुद की रचनाये एवं अप्रकाशित होनी चाहिए

 

 

निभंध 300 शब्दों में और कहानी 500 शब्दों में होना चाहिएI

 

 

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें :- Apply Online

 

ध्यान दे  : – अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तो आपको अपना फोटो , आधार कार्ड की फोटो कॉपी और स्वयं द्वारा लिखी गयी रचनाओ की स्कैन कॉपी को PDF फाइल बना कर अपलोड करना होगाI

 

 

 
ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं ? इस विडियो को जरुर देखे लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=lazJpOa4d6M
 
 
डाउनलोड सामग्री नीचे दी गयी है :-
 

 

  • आवेदन पत्र (Download)
  • आधार कार्ड (Xerox copy)
  • रचनाओ की मूल प्रति की कॉपी
  • घोषणा पत्र  (Download)
  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो (प्रतिभागी)
  • सहयोग शुल्क की जमा पर्ची 
  • सहयोग शुल्क मात्र : ₹100 रुपये ( ये शुल्क आपकी रचनाओ के चुनाव हो जाने के बाद जमा कराना हैं )

 

ध्यान दें :- अगर आपकी रचनाये संस्था द्वारा चुना जाता है तो आपको हमारे तरफ से एक ईमेल प्राप्त होगा यह ईमेल kolsociety0jh@gmail.com द्वारा प्राप्त होगी. जहा साथ में आपको संस्था का bank account number मिल जायेगा. जिसमे आपको 100 रुपये का शुल्क जमा करवाना होगा.

 

ध्यान दें : शुल्क राशि सिर्फ Kol Tribal Education & Cultural Development Society के नाम पर ही देना है और यह Development Society के नाम पर ही जमा करे.

Translate »
Scroll to Top