Helath CheckUp Camp By Kol Tribal Society

दिनांक 18 फरवरी 2024 रविवार को मोहनपुर प्रखंड के घोंघा पंचायत अंतर्गत तिलैया मंझियाना के आंगनबाड़ी केंद्र में 42 महिला एवं पुरुष का “निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण” कोल ट्राइबल एजुकेशनल एंड कल्चरल डेवलपमेंट सोसाइटी के बैनर तले डॉक्टर संगीता छाया हेंब्रम एवं डॉक्टर जगजीवन मुर्मू के द्वारा किया गया।


इस कार्यक्रम में समिति के भुवनेश्वर हंसदा, छतरु कोल, अशोक कोल, गिरीश कोल योगेश कोल, चुन्नीलाल कोल, नुनदयाल कोल, रुद्र नारायण कोल, सुकेश कोल, दिलीप कोल, नरेश कोल के साथ-साथ सभी ग्रामीण उपस्थित हुए।


स्वास्थ्य परीक्षण के बाद स्वस्थ एवं सुखी रहने के सुझाव दिए गए। शिक्षा संस्कृति के महत्व पर चर्चा की गई। समाज में व्याप्त नशापन संबंधी वाले दुष्परिणाम एवं सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top